वाराणसी
वाराणसी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, गुप्त प्लास्टिक गोदाम का भंडाफोड़

वाराणसी। नगर निगम की टीम ने लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुरी, केराकत में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित प्लास्टिक सामग्री जब्त की है। टीम ने घनश्याम डिस्पोजल सेंटर पर छापा मारकर करीब 6 लाख रुपये मूल्य की सिंघल यूज प्लास्टिक बरामद की। प्लास्टिक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए साथ ले गई। आरोपी पर तीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
नगर निगम पर्वंतल दल के अधिकारी संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त डिस्पोजल सेंटर में बेड के नीचे एक तहखाना बनाकर अवैध प्लास्टिक का गोदाम तैयार किया गया है। सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री बरामद की गई, जो नगर निगम के नियमों का उल्लंघन है। कार्रवाई के तहत घनश्याम गुप्ता पर 30,000 का जुर्माना भी लगाया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता नियमों के तहत इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।