सोनभद्र
नवजात की मां को मिला ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और आम का पौधा

वन विभाग ने नव पहल के तहत किया सम्मानित
बीजपुर (सोनभद्र)। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल के तहत नवजात शिशुओं की माताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में जरहा वन रेंज क्षेत्र की पहली लाभार्थी बनीं सोनमती, पत्नी राधा मोहन, निवासी नेमना।
उन्हें सोमवार को वन दरोगा लवलेश सिंह द्वारा एक आम का फलदार पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट भेंट किया गया।यह योजना वन प्रभाग रेणुकूट के दिशा-निर्देशन में संचालित की जा रही है, जिसके तहत 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह के दौरान हॉस्पिटल में जन्मे हर नवजात की मां को सम्मानित किया जाएगा।
डीएफओ के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट और फलदार पौधा उन माताओं को दिया जा रहा है, जिनके बच्चे इस दौरान जन्म ले रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को स्वच्छ हवा और पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।
योजना के तहत पौधे के बड़े होने के साथ-साथ जब बच्चा भी बड़ा होगा, तो सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में एक निश्चित धनराशि प्रदान की जाएगी। यह योजना पर्यावरण सुधार और भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।