गाजीपुर
थप्पड़ कांड को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने की कोतवाल पर कार्रवाई की मांग

गाजीपुर। थाना दिवस के दिन कोतवाल द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जखनियां तहसील में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। समाजवादियों ने प्रशासन पर व्यापक भ्रष्टाचार, पुलिसिया उत्पीड़न और किसानों व व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
तहसील प्रांगण में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को पत्रक देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, पत्रक नहीं सौंपा जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने भुड़कुड़ा कोतवाल और तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता तहसील दिवस में व्यस्त होने के कारण देर से पहुंचे, जिससे नाराज होकर समाजवादी नेता वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में उपजिलाधिकारी के पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव उर्फ राजू ने मांग पत्र पढ़ा। इसमें आरोप लगाया गया कि थाना दिवस के दौरान कोतवाल ने थप्पड़ मारते हुए कहा कि वह प्रतापगढ़ी हैं, जो करना है कर लो।
प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल पर कार्रवाई की मांग की। इस पर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, उपाध्यक्ष अवधेश यादव, रामजन्म, उज्ज्वल कुमार, रामबचन यादव, दूधनाथ यादव, सुधाकर प्रताप, अखिलेश यादव, आजाद कन्नौजिया, भीकू, नंदलाल, काजू यादव, हरेंद्र यादव प्रधान, विनीत कुमार सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।