गाजीपुर
गाजीपुर पुलिस ने 311 गुमशुदा और अपहृतों को किया बरामद

गाजीपुर। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को लेकर मिशन शक्ति अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान अभियान लगातार सफल हो रहा है। जनवरी 2025 से जून 2025 तक चलाए गए इस विशेष अभियान में कुल 311 गुमशुदा एवं अपहृतों को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर जनपद के सभी थानों पर विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिनके समन्वय से यह सफलता मिली।
जिले के पुलिस अधिकारियों के अनुसार जनवरी माह में 22 नाबालिग लड़कियां, 5 नाबालिग लड़के, 22 बालिग महिलाएं और 1 पुरुष सहित कुल 50 व्यक्तियों को बरामद किया गया। फरवरी में 22 नाबालिग लड़कियां, 3 नाबालिग लड़के, 24 बालिग महिलाएं और 3 पुरुष सहित कुल 52 की बरामदगी हुई। मार्च माह में 31 नाबालिग लड़कियां, 4 नाबालिग लड़के, 16 बालिग महिलाएं और 3 पुरुष समेत कुल 54 गुमशुदा बरामद हुए।
अप्रैल में 30 नाबालिग लड़कियां, 7 नाबालिग लड़के, 16 बालिग महिलाएं और 1 पुरुष मिलाकर कुल 54 व्यक्तियों की बरामदगी की गई। मई माह में 41 नाबालिग लड़कियां, 6 नाबालिग लड़के, 7 बालिग महिलाएं समेत कुल 54 लोगों को बरामद किया गया जबकि जून माह में 35 नाबालिग लड़कियां, 4 नाबालिग लड़के, 6 बालिग महिलाएं और 2 पुरुष समेत कुल 47 व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया।
इस प्रकार ऑपरेशन मुस्कान के तहत छह माह में 181 नाबालिग लड़कियां, 29 नाबालिग लड़के, 91 बालिग महिलाएं और 10 पुरुषों समेत कुल 311 गुमशुदा व अपहृतों को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ने अभियान से जुड़ी टीमों को सराहना देते हुए निर्देश दिए हैं कि इसी तत्परता के साथ कार्यवाही जारी रखें ताकि हर परिवार को उसका खोया हुआ सदस्य जल्द वापस मिल सके।