Connect with us

गाजीपुर

कॉपी जांचने जा रहे दो शिक्षक सड़क हादसे में घायल

Published

on

गाजीपुर। पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, सिखड़ी के दो शिक्षक गुरुवार सुबह यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन करने जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जीव विज्ञान के शिक्षक जितेंद्र सिंह (मलेठी) और समाजशास्त्र के शिक्षक रामधारी यादव (सोनहरा) मूल्यांकन केंद्र जीजीआईसी, गाजीपुर जा रहे थे। फुल्लनपुर ओवरब्रिज पार करते समय बेमौसम हुई बूंदाबांदी के कारण सड़क पर फिसलन हो गई, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों शिक्षक करीब 20-25 मीटर तक घिसटते चले गए।

हादसे में जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल, गाजीपुर रेफर कर दिया गया। वहां सीटी स्कैन के बाद पैर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई और उन्हें घर भेज दिया गया। रामधारी यादव को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa