गांव की चिट्ठी
भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छल किया -अजय राय

वाराणसी : पिंडरा की जनता योगी मोदी की सारी हकीकत जान चुकी है सरकार फर्जी इवेंट करने से नही चलती है अब जनता इनके सारे कारनामे जान चुकी है मोदी जी की कल की विफल रैली इस बात का प्रमाण है। उपरोक्त बातें आज बाबतपुर मे स्थित होटल उत्तम चयन बसेरा में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में पिंडरा विधान सभा से विधायक रहे पूर्व विधायक अजय राय ने कही। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के सभी छल छन्दों प्रलोभनों को ठुकरा कर कल कर्खियाओं मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को विफल कर दिया। पूर्व विधायक अजय राय ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ छल करने और उनकी जमीनों को प्रसासन के बल पर हड़पने का आरोप लगाया राय ने कहा कि कर्खियाओं मे जिस अमूल प्लांट का मोदी जी ने उद्घाटन किया उसमे सिर्फ चार किशानो को ही मुआवजा मिला है जबकि कुल एक सौ एक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नही दिया गया है। राय ने कहा कि मैंने ओरिजिनल डीड निकलवाया है जिसमे सारा कुछ बिल्कुल स्पस्ट रूप से लिखा है। अमूल दूध प्लांट के संदर्भ मे हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के हक मे फैसला दिया है।
जबकि इसके विपरीत सरकार ने बिना मुवावजा दिये पुलिसिया बल पर किसानों की जमीन को हड़प कर जबरदस्ती यह प्लांट लगवाया है आज की पत्रकार वार्ता में कर्खियाओं अमूल प्लांट मे जिन किसानों की जमीन गयी है उनमे से कई किसान भाई भी अपनी पीड़ा लेकर आये थे पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि जब वे पिंडरा के विधायक थे तब उन्होंने पिंडरा के विकास के लिए यूपी एसईडीसी प्रोजेक्ट को लेकर आये और उस समय अमूल के साथ ही लखनऊ और कानपुर में कुल तीन प्लांट लगने थे पर लखनऊ और कानपुर के प्लांट लग गए जबकि कर्खियाओं वाला प्लांट सरकार ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया कर्खियाओं इंडस्ट्रियल एरिया और बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निर्वात बिजली के लिए गजोखर मे बिजली घर लगवाया इन दोनों को मेरे ही द्वारा गजोखर मे लगाए बिजली घर से ही बिजली मिलती है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता इससे यह स्पष्ट है कि यह सरकार जनता को सिर्फ छलने का काम कर रहा है।
पूर्व विधायक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव से मोदी जी और भाजपा के लोगों को गाय मंदिर मस्जिद के नाम की माला जपने लगते हैं। इस पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ सरकार मे मंत्री व पिंडरा विधान सभा प्रभारी मोतीलाल देवांगन जिला एवम महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रकाश सिंह, रामसनेही पांडे, राकेश सिंह बचऊ,संजय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, विग्नेश्वरानंद उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, राजीव कुमार राजुराम, विवेक सिंह रिंकू, नागेश उपाध्याय, संजय कुमार गुप्ता व बड़ी संख्या में आये कर्खियाओं के किसान व कॉग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।