वाराणसी
होली पर 24 घंटे पानी और सफाई का विशेष प्रबंध, महापौर ने दिये सख्त निर्देश

वाराणसी। होली पर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम में अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षकों और अभियंताओं को इन स्थानों के आसपास बेहतर सफाई व्यवस्था और सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर करने को कहा।
होली के दिन जलापूर्ति की चिंता न हो, इसके लिए महाप्रबंधक जलकल को पूरे 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस पर महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
महापौर ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि होली के दौरान शहर के किसी भी इलाके में नाले या सीवर ओवरफ्लो न हों। इस काम के लिए सफाई कर्मियों को होली के दिन भी तैनात रखा जाएगा। रामनगर, सूजाबाद और नव विस्तारित क्षेत्रों में भी पेयजल की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अतिक्रमण को लेकर महापौर ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक अवैध दुकानों को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया है।
इसके अलावा, मणिकर्णिका घाट और अस्सी घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने जल निगम और मुख्य अभियंता को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मणिकर्णिका घाट पर होली के दौरान सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्या न हो। साथ ही, मार्च माह से ही शहर में नाला सफाई अभियान शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
शहरभर में पर्याप्त रोशनी बनी रहे, इसके लिए अधिशासी अभियंता आलोक को निर्देश दिया गया कि सभी मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था की जांच की जाए और जहां भी लाइटें खराब हों, उनकी मरम्मत कर तुरंत चालू कराया जाए।