अपराध
होटल में ठहरी युवतियों के साथ मारपीट, फोन पर मिल रही धमकी

वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र की रंगवर्षा गली स्थित सूर्योदय होटल में दो युवतियां ठहरी हुई थीं। उनके कमरे में दो युवकों ने जबरन घुसकर मारपीट की और कपड़े जलाने की धमकी दी। युवकों ने उनके मोबाइल फोन भी तोड़ दिए।
इस मामले में लक्सा थाने में गाजीपुर के महुआबाग निवासी आदित्य नाथ त्रिपाठी और उसके साथी अतुल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गाजीपुर के तुलसी सागर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम की निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि वह 5 अक्टूबर को अपनी सहेली के साथ होटल में ठहरी थी। 6 अक्टूबर को आदित्य नाथ त्रिपाठी अपने दोस्त अतुल गुप्ता के साथ होटल के कमरे के बाहर आया और खुद को रूम सर्विस का कर्मचारी बताकर दरवाजा खोलने को कहा। युवतियों के दरवाजा नहीं खोलने पर आदित्य ने जोर से लात मारकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और दोनों युवकों ने अंदर घुसकर मारपीट की।
7 अक्टूबर को आदित्य ने माफी मांगने के बहाने फिर से होटल के कमरे में घुसकर उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया और तोड़फोड़ की। शोर सुनकर होटल का स्टाफ जब तक पहुंचा तब तक आरोपी भाग चुके थे। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि अब उसकी सहेली को फोन कर धमकी दी जा रही है।