Connect with us

वाराणसी

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में सीएमई और कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

Published

on

टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट का नया कोर्स: सप्ताह में एक गोली, मात्र तीन महीने का उपचार

वाराणसी। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम और कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पल्मोनरी विभाग के प्रमुख डॉ. जी.एन. श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के उपचार व प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय ने बताया कि टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट में अब एक नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले 6 महीने तक चलने वाला इलाज अब मात्र 3 महीने में पूरा किया जा सकेगा, जिसमें मरीज को सप्ताह में केवल एक गोली लेनी होगी। साथ ही, टीबी मरीजों को पहले मिलने वाले ₹500 प्रतिमाह की सहायता राशि को बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है। उन्होंने निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों के नोटिफिकेशन की अनिवार्यता पर जोर दिया और कहा कि टीबी मरीजों के परिजनों को भी प्रिवेंटिव थेरेपी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Advertisement

कोर कमेटी बैठक में हुई समीक्षा
सीएमई के साथ ही कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पल्मोनरी विभाग के डॉ. विनोद ने पिछले तीन महीनों में विभिन्न विभागों से संदर्भित और पुष्टि किए गए टीबी मरीजों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ. वी.जी. विनोद ने टीबी जांच प्रक्रियाओं और डीआर-टीबी के उपचार संबंधी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने गंभीर मरीजों के लिए जनपद में डिफरेंशियल टीवी केयर मॉडल को लागू करने और आकस्मिक परिस्थितियों में चिन्हित अस्पतालों में उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जानकारी दी।

चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर डॉ. राम अवतार ने सभी विभागों से टीबी संदर्भन बढ़ाने और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदर्भन की संख्या बढ़ाने से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति मिलेगी।

सवाल-जवाब सत्र में हुई नई गाइडलाइनों पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें जूनियर रेजिडेंट्स ने टीबी की नई गाइडलाइनों और उपचार पद्धतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में हेरिटेज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कर्नल डॉ. बी.के. प्रसाद, विभिन्न विभागों के एचओडी, और जूनियर रेजिडेंट्स सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa