चन्दौली
“स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही पर होगी कार्रवाई” : डीएम

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी कार्यों को अगले माह तक पूर्ण कर जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने ओडीएफ प्लस, गंगा किनारे चिन्हित ग्रामों की प्रगति, सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक बैंक सहित सभी बिंदुओं की समीक्षा की। कम प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी गई।
सहज जन सेवा केंद्र से प्रमाण पत्र जारी करने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों, खंड विकास अधिकारियों और एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।