Connect with us

मऊ

स्कूली वाहन सुरक्षा समिति की बैठक, फिटनेस फेल वाहनों पर कार्रवाई

Published

on

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआरटीओ परिवहन ने जानकारी दी कि जिले में कुल 690 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से 129 वाहनों का फिटनेस और 135 का परमिट फेल है। लगातार नोटिस देने के बावजूद फिटनेस न कराने पर 35 वाहन बंद किए गए और 118 का चालान हुआ।

दिसंबर 2024 में अभियान के तहत 11 वाहन बंद और 49 का चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि तेज गति, एयरफोन और मोबाइल फोन के उपयोग से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। स्पीड कंट्रोल के लिए वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाए जा रहे हैं और इसका निरीक्षण फिटनेस के दौरान किया जाता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूल प्रबंधक चालकों का डीएल और चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं।

साथ ही यह सुनिश्चित करें कि चालक नशामुक्त होकर वाहन चला रहे हैं। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स और एक्सीडेंटल पोल्स की पहचान कर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।घोसी चीनी मिल के मार्ग को चौड़ा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया ताकि बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं। यदि जांच के दौरान ऐसे बच्चे वाहन चलाते पाए गए तो उनके अभिभावकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, जिला आबकारी अधिकारी, परिवहन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa