Connect with us

वाराणसी

सीडीओ ने जनपद में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए एफपीओ से की अपील

Published

on

जनपद में पर्यात मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध हैं : हिमांशु नागपाल

       
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में एफपीओ का विभिन्न लाइसेन्स (बीज उर्वरक कीटनाशी, जीएसटी, मण्डी एफ.एस.एस.आई एवं मार्केट लिंकेज प्लेटफार्म जैसे ओ.एन.डी सी. ई-नाम इत्यादित संतृप्तीकरण एवं विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
       
जिला कृषि अधिकारी वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया है वर्तमान में गेहूं की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है, जनपद में पर्यात मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध है उर्वरक से सम्बन्धित जनपद में कोई समस्या नही है। जिला कृषि कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में जिन एफपीओ द्वारा अभी तक अपने कीटनाशी लाइसेन्स नवीनकरण नही कराया गया है, उसे तत्काल नवीनकरण कर लिया जाये।

मुख्य पशु चित्सिाधिकारी द्वारा मिनी नंदिनी कृषक समृद्वि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। इस योजना अन्तर्गत गिर, थारपारकर एवं साहीवाल नस्ल के 10 पशु ही पाले जा सकते है। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त एफपीओ को शक्ति पोर्टल पर अपना डेटा पूर्ण करने हेतु अपील की गयी जनपद में कुल 39 एफपीओ पंजीकृत है, के सापेक्ष 06 एफपीओ की ही ग्रेडिंग की गयी है।
        
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा जनपद में मखाना की खेती को बढावा देने हेतु समस्त एफपीओ से अपील की गयी तथा सभी एफपीओ से अपेक्षा किया गया कि अपने संगठन के किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या लाभान्वित किए जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत कराए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa