Connect with us

अपराध

सीए सहित तीन लोगों पर 41 लाख हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Published

on

वाराणसी। मयूर विहार कॉलोनी, फुलवरिया निवासी सीए सतीश कुमार चौबे और मोलनापुर गांव के त्रिभुवन नारायन तिवारी व उसकी पत्नी साधना तिवारी के खिलाफ 41 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस आयुक्त के आदेश से चेतगंज थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई व्यवसायी हरिशंकर उपाध्याय और मदनजीत कुमार सिंह की तहरीर पर की गई है।

व्यवसायी हरिशंकर उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में सीए सतीश कुमार चौबे ने उनसे कहा कि उनके करीबी त्रिभुवन नारायन तिवारी अपनी पत्नी साधना के नाम से फर्म बना कर एलईडी बल्ब का व्यापार करते हैं। त्रिभुवन नारायण की फर्म की डीलरशिप लेने के लिए सीए सतीश ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

15 सितंबर 2020 से 2022 तक उन्होंने कई किश्त में त्रिभुवन नारायण तिवारी की फर्म में 15 लाख रुपये का निवेश किया। मलदहिया स्थित सीए सतीश के कार्यालय में ही मीटिंग होती थी और लाभांश भी मिलता था। कुछ समय बाद उन्हें लाभांश मिलना बंद हो गया। इसके बाद एलईडी बल्ब दिया जाना भी बंद कर दिया गया। अब पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दी जाती है।

उधर, व्यवसायी मदनजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीए सतीश कुमार चौबे ने अपने करीबी त्रिभुवन नारायन तिवारी की पत्नी साधना के नाम से बनी फर्म के एलईडी बल्ब की डीलरशिप लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सीए सतीश की बातों में आकर उन्होंने 26 लाख रुपये का निवेश किया। उन्हें न लाभांश मिला और न बल्ब मिला। अब पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दी जाती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa