वाराणसी
सावन महीने के प्रथम दिन सोमवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने किया वृक्षारोपण

वाराणसी। सोमवार को राजातालाब साईनाथ मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के तत्वाधान में प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला के संरक्षक में एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में अभियान चलाकर राजातालाब साईनाथ मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
सांई नाथ मंदिर के संस्थापक भूपेंद्र जैन के साथ-साथ राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद वाराणसी इकाई के नेतृत्व में अभियान चलाकर शासन की मन्सां की अनुरूप चार पेड़ आम का एक नीम का और अन्य पौधे लगाया गया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के संरक्षक शैलेश बहादुर ने बताया कि पूरे जिले में कम से कम 11हजार राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है। और उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। जब तक पृथ्वी पर वृक्ष है तो मनुष्य का जीवन सुरक्षित है।
वृक्ष लगाना एक बहुत बड़ा पुन्य का काम है। क्योंकि हमारे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ऑक्सीजन होता है और यह ऑक्सीजन हमको वृक्षों से प्राप्त होता है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ एक संकल्प लिया है कि वाराणसी जिले में 11 000 वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।