वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज,वाराणसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था “भ्रष्टाचार का विरोध करें,राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे”। इस अवसर पर डॉ श्रृंखला ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से तात्पर्य है भ्रष्ट आचरण। भ्रष्टाचार की शुरुआत हमारे बीच से ही होती है इसके कई रूप है जैसे की कालाबाजारी रिश्वतखोरी तथा दल बदल इत्यादि , भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है जिसे रोकना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता मीनाक्षी मधुर ने भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से आशय है कि टेबल के नीचे से किया गया कार्य। इसके कारण लगातार नैतिक मूल्यों मे हास् हो रहा है, सार्वजनिक संस्थाओं के प्रति जनमानस में विश्वास की कमी पैदा हो रही है। अर्थव्यवस्था तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था कोई भी यह चुनौती देने लगा है। डॉ प्रिया भारतीय ने सतर्कता जागरूकता मनाए जाने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जागरूकता से अभिप्राय है कि किसी गलत कार्य को करने के प्रति सचेत रहना। सतर्कता आयोग का कहना है कि बोलने तथा शिकायत करने से भ्रष्ट गतिविधियों जोखिमों को उजागर करने में सहायता मिलती है। इसी क्रम में डॉ नंदिनी पटेल ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश में एक बीमारी की तरह हो चुकी है जिनका ऑपरेशन करना अति आवश्यक है। इसी बीमारी का कारण है कि वर्ष 2022 में एमनेस्टी इंटरनेशनल संस्था द्वारा जारी ईमानदारी सूचकांक में भारत का स्थान 85 वां था। मेनका सिंह ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र को ईमानदार, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों तथा छात्राओं ने भ्रष्टाचार का विरोध करने का शपथ लिया।