गाजीपुर
शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में पीसीएस प्री परीक्षा संपन्न

207 ने छोड़ी परीक्षा
गाजीपुर। जनपद के नंदगंज क्षेत्र के शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 384 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से मात्र 177 ही उपस्थित रहे, जबकि 207 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा कुल 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई गई। परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए गए।
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, सीओ भुड़कुड़ा बलराम और उपजिलाधिकारी सैदपुर समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
परीक्षा में कम उपस्थिति को लेकर केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा छोड़ने के कारणों पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बना रहा और किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की सक्रियता सराहनीय रही।