वाराणसी
विनीत चौबे बने युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के चीफ कन्वेनर

वाराणसी। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया (पूर्वी) के लिए विनीत चौबे को चीफ कन्वेनर नियुक्त किया गया है। पार्टी द्वारा उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनीत चौबे बीते कई वर्षों से युवा कांग्रेस सोशल मीडिया को मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं और पार्टी के प्रति लगातार सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
वाराणसी निवासी विनीत पहले भी जिला कोऑर्डिनेटर, राज्य कोऑर्डिनेटर और प्रदेश कन्वेनर जैसे पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर विनीत चौबे ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा जताया है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे दायित्व मिलने से जमीनी कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब, मनु जैन, प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह और इंचार्ज शांतनु सिंह के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश चौबे, प्रदेश महासचिव मयंक चौबे, प्रदेश महासचिव अनुभव राय, रोहित दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है।