वाराणसी
“विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका” : डॉ. रवि शंकर पाण्डेय

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या विभाग, साहित्य विभाग और दीनदयाल कौशल केंद्र में आज अपराह्न 1 बजे “विकसित भारत युवा नेता संवाद” विषय पर क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस तरह के डिजिटल क्विज चैलेंज का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।
डिजिटल क्विज में छात्रों ने अपने मोबाइल के माध्यम से भाग लिया और डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। इस आयोजन के संयोजक के रूप में डॉ. रविशंकर पांडे को नामित किया गया जिन्होंने छात्रों को भारत की उपलब्धियों और उनके ज्ञान को समाज में प्रचारित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इस क्विज का मुख्य थीम “विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका” है, जिसके माध्यम से छात्रों को देश के विकास में अपनी भूमिका समझने और उस पर विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया।
इस आयोजन में दीनदयाल कौशल केंद्र की निदेशक प्रोफेसर विधु द्विवेदी की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग और कौशल केंद्र के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
साहित्य विभाग के डॉ. बालेश्वर झा ने भी छात्रों को इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह विषय छात्रों के लिए काफी रुचिकर साबित हुआ और उन्होंने उत्साह के साथ मोबाइल के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रतिभागी छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।