Connect with us

कोरोना

वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर में शुक्रवार को हुई पहली मौत, मिले 624 पॉज़िटिव, 611 हुए स्वस्थ

Published

on

वाराणसी। बीएचयू लैब से शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत हुई है। बड़ागांव थानाक्षेत्र के अनई निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति की BHU में मौत हुई है। वहीं आज 624 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 610 मरीज और कोविड अस्पताल से 1 मरीज स्वस्थ हुआ है। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3881 पहुंच गई है।

आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 614 मरीज होम आईसोलेशन और 10 मरीज़ों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में 25 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोवि‍ड पॉजि‍टि‍वि‍टी रेट 8.54 है।

वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दि‍संबर 2021 से शुरू हुई है। इस दौरान अब तक 285503 जांच रि‍पोर्ट सामने आ चुकी हैं, जि‍समें से 8120 कोवि‍ड पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 4211 मरीज होम आइसोलेशन और 27 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में रिकवरी रेट 52.19 है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa