Connect with us

वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट : दक्षिण भारत के लिए 32 उड़ानों का संचालन, रोजाना आ रहे 2,000 यात्री

Published

on

वाराणसी। काशी में दक्षिण भारतीय सैलानियों की बढ़ती तादाद का असर बाबतपुर एयरपोर्ट पर साफ दिख रहा है। दो साल पहले जहां दक्षिण भारत के लिए सात-आठ उड़ानों का संचालन होता था, अब इनकी संख्या बढ़कर 32 हो गई है। सबसे अधिक विमान सेवाएं हैदराबाद, बंगलूरू और चेन्नई के लिए हैं।

बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना करीब 8 से 10 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है, जिनमें से डेढ़ से दो हजार यात्री दक्षिण भारत के होते हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमानन कंपनियों का झुकाव दक्षिण भारतीय रूटों की तरफ बढ़ रहा है, जिससे काशी और दक्षिण भारत का जुड़ाव आसान हो गया है। समय पर संचालित उड़ानों ने यात्रियों की संख्या में इजाफा किया है।

दक्षिण भारत के लिए 32 उड़ानों का संचालन, रोजाना आ रहे 2000 यात्री

वाराणसी-हैदराबाद रूट पर 12, वाराणसी-बंगलूरू पर 10 और चेन्नई के लिए 8 उड़ानें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा केरल के कोचिन और त्रिवेंद्रम के लिए भी जल्द ही विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। विमानन कंपनियों की ओर से नए रूट्स पर सर्वे जारी है। त्योहारी सीजन में यात्रियों और उड़ानों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बाबतपुर एयरपोर्ट से सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली (18) और मुंबई (16) के लिए संचालित होती हैं। इंडिगो ने वाराणसी से खजुराहो के लिए सीधी उड़ान शुरू की है और मुंबई से वाराणसी के लिए सुबह की नई उड़ान सेवा भी शुरू की गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa