Connect with us

वाराणसी

रील बनाने के दौरान बस‌ से भिड़ी बाइक, दो किशोर की मौत, एक घायल

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

वाराणसी। सोशल मीडिया पर रील और लाइक्स पाने की दीवानगी युवाओं में इस कदर चढ़कर बोल रही है कि आए दिन इसी चक्कर में युवाओं की मौत हो जा रही है। ताजा मामला वाराणसी के चितईपुर – अदलपुरा मार्ग का है जहां पर खनाव में गुरुवार की सुबह बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। एक बीएचयू ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

जानकारी के अनुसार, रोहनिया थाना क्षेत्र के खनवा में बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। ये हादसा रील बनाने के दौरान हुआ। हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।   

मृतकों की पहचान पूर्णिया थाना क्षेत्र की अखरी गांव के निवासी चंद्रशेखर उर्फ निरहू (17) पुत्र राजकुमार और भारद्वाज साहिल (17) पुत्र राजू राजभर के रूप में हुई है। वहीं चंचल (16) पुत्र घिसियावन घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, तीनों किशोर बाइक से खानवा गांव के सामने सड़क पर रील बना रहे थे। जिसमें चुनार की तरफ से आ रही रोडवेज बस से आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर बैठे एक युवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय दूसरे किशोर ने भी दम तोड़ दिया।

Advertisement

अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया कि, तीनों युवक बाइक सेवा अखरी गांव के निवासी हैं, रील बनाने के चक्कर में यह घटना घटित हुआ है। परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और दोनों शवों को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही बस एवं चालक को कब्जे में लेकर आगे जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa