Connect with us

वायरल

यूपी में मौसम का तांडव: तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Published

on

यूपी में गुरुवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत कई शहरों में तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत में ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ।

हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की जान चली गई।लखनऊ में सुबह आठ बजे ही अंधेरा छा गया और फिर तीन घंटे तक मूसलधार बारिश होती रही। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वो तालाब जैसी दिखने लगीं।

तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। छतों पर रखे गमले गिर गए और कई इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई।कानपुर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रही। वहां भी अचानक अंधेरा छा गया और फिर तेज बारिश शुरू हो गई।

वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश से कई मोहल्लों में पानी भर गया। दो घंटे में करीब 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।वाराणसी में धूल भरी आंधी के साथ अंधेरा छा गया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित सभा के स्थल पर लगे तंबू-पोस्टर हवा में उड़ गए।

पीएम का दौरा शुक्रवार को तय है।बहराइच में ओलों की बौछार ऐसी हुई कि सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई। लखीमपुर में आंधी से 300 गांवों की बिजली गुल हो गई। सीएम योगी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और नुकसान का आकलन कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

मौसम विभाग की रडार इमेज में दिखा कि लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में भारी बादल छाए हुए हैं और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ है। पश्चिम से आने वाली नम हवाएं यूपी में निम्न दबाव क्षेत्र बना रही हैं, जिससे बारिश हो रही है।

यह सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकता है। बारिश से थोड़ी देर के लिए ठंडक जरूर मिलेगी, लेकिन गर्मी से पूरी राहत की उम्मीद नहीं है

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa