अपराध
महिला अफसर को खनन माफिया ने धमकाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला अफसर से बदसलूकी, मोबाइल तोड़ा, जान से मारने की दी धमकी
सीतापुर। जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई एक महिला अफसर के साथ खनन माफियाओं ने बदसलूकी और मारपीट की। घटना 6 नवंबर की रात करीब 1 बजे की है, जब महिला अफसर को धनईखेड़ा इलाके में अवैध खनन की सूचना मिली थी।
सूचना पर महिला अफसर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के खनन कर रहे थे। जांच के दौरान पता चला कि खनन की परमिशन गाटा संख्या 125 पर है, लेकिन खुदाई दूसरी जगह की जा रही थी।
माफिया ने की बदसलूकी और जान से मारने की धमकी
जांच के दौरान जेसीबी चालक ने कथित खनन माफिया अरजीत शुक्ला उर्फ छोटे भइया को बुला लिया। अरजीत अन्य चार लोगों के साथ वहां पहुंचा और महिला अफसर से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।
महिला अफसर जब घटना का वीडियो बना रही थीं, तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हाथ पकड़कर धक्का दिया, जिससे वह गिर गईं। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जब मौके पर मौजूद होमगार्ड्स ने हस्तक्षेप किया, तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
महिला अफसर ने घटना की सूचना डीएम अभिषेक आनंद को दी। उनके निर्देश पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर प्रसाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने बुधवार रात तीन आरोपियों-आकाश, राजकुमार और नरेंद्र-को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी खनन वाहनों के चालक बताए जा रहे हैं। वहीं, मुख्य आरोपी अरजीत शुक्ला और दिवाकर प्रसाद अभी फरार हैं।
अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई: डीएम
महिला अफसर ने कहा कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।