Connect with us

गाजीपुर

मनिया गांव में सीसी रोड के निर्माण पर प्रश्नचिन्ह, घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

Published

on

ठेकेदार की दबंगई और प्रशासन की उदासीनता से मनिया के ग्रामीणों में नाराजगी

सेवराई (गाजीपुर)। भदौरा ब्लॉक के मनिया गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में है। घटिया गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी के साथ हो रहे इस कार्य ने स्थानीय निवासियों में नाराजगी बढ़ा दी है।

सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही सामग्री बेहद निम्न स्तर की है। तीन नंबर की ईंटों के टुकड़ों को बिछाकर तुरंत ढलाई का काम किया जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की दबंगई और रसूख के चलते कोई भी अपनी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।

गांववासियों का कहना है कि इस निर्माण में जिस स्तर की सामग्री का उपयोग हो रहा है, वह सड़क निर्माण के लिए तय मानकों से मेल नहीं खाती। ठेकेदार के रसूख और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते कोई अधिकारी मौके पर आकर जांच करने का साहस नहीं जुटा पा रहा है।

गौरतलब है कि इस निर्माण कार्य को भदौरा ब्लॉक के प्रमुख के संरक्षण में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रमुख पति पहले भी घटिया कार्य और अनियमितताओं के मामले में जेल जा चुके हैं। इसके बावजूद, अपने प्रभाव और दबंग स्वभाव के चलते वे अब भी ऐसे कार्य करवा रहे हैं।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सरेआम लूटपाट है। प्रशासन और शासन की उदासीनता के कारण न तो कोई कार्रवाई हो रही है और न ही मानकों का पालन किया जा रहा है। मनिया गांव में घटिया निर्माण कार्य की यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa