Connect with us

वाराणसी

मंडलायुक्त ने पंचकोशी परिक्रमा स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर सभी धर्मशालाओं मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर के स्थान को देखा। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने का भी निर्देश दिया। कौशल राज शर्मा ने द्वितीय पड़ाव पर साफ-सफाई रोशनी के समुचित निर्देश देते हुए कहा कि, दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यहां के सरोवर, पौराणिक व धार्मिक स्थल की शुचिता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

कौशल राज शर्मा ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि, पटरियों पर किसी तरह का कूड़ा-करकट, गिट्टी और बालू बेचने वाले दुकानदारों का सामान तथा गोबर आदि नहीं रहना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने की पेयजल मशीन लगाने की मांग – ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में रखे गए आरओ मशीन को कनेक्ट कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। मंडलायुक्त से लोगों ने कहा कि यह मशीन विकास प्राधिकरण की ओर से लाकर के 2 साल पहले से रखी गई है। जो अब तक कनेक्ट नहीं की गई। जिससे श्रद्धालुओं को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल सकता पाता और मशीन भी बेकार पड़ी हुई है।

इस दौरान भीमचण्डी के ग्राम प्रधान सहित पंचायत विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। यहां के पुजारी दयाशंकर मिश्र रोहित मिश्रा नरेंद्र मिश्रा तथा संजय पाठक नीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa