Connect with us

हेल्थ

भीषण गर्मी से बचने के लिए इन 10 टिप्स को करें फॉलो

Published

on

पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। बढ़ते पारे के वजह से लोग व्याकुल हो उठ रहे है। कूलर पंखा चलने के बाद भी उमस की स्थिति बनी रहती है। वाराणसी में बुधवार का पारा 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सबसे गर्म जिला में आजमगढ़ और मऊ का तापमान 52 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

भीषण गर्मी को देखते हुए डॉ अनुज कुमार ने हेल्थ गाइडलाइंस जारी किया है-

(1) नियमित अंतराल पर पानी, छांछ, ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय जैसे लस्सी, नीबू पानी, आम का पन्ना इत्यादि का सेवन करें।बाज़ार में बिकने वाले कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन ना करें।

(2) चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीम लगा कर बाहर निकलें। कई सनस्क्रीम उपलब्ध हैं।किसी भी अच्छी कंपनी का जिसका SPF 30 से अधिक है वो प्रभावशाली होता है।

(3) यथा संभव दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे के बीच धूप में बाहर निकलने से बचें।

Advertisement

(4) धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें। कपड़े, टोपी अथवा छतरी का उपयोग करें।

(5) धूप में निकलने के पहले तरल पदार्थ का सेवन करें। पानी हमेशा साथ रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें।

(6) सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। सिंथेटिक एवं गहरे रंग के वस्त्र पहनने से बचें।

(7) जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें।

(8) अत्यधिक गर्मी होने की स्थिति में ठंडे पानी से शरीर को पोछे या कई बार स्नान करें। धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क के तुरंत बाद स्नान न करें।

Advertisement

(9) सुपाच्य भोजन करें।

(10) वसायुक्त, ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन तथा अल्कोहल, चाय, काफी जैसे पेय पदार्थ का उपयोग कम से कम करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa