Connect with us

मिर्ज़ापुर

भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

Published

on

जनपद की समस्याओं पर की चर्चा

मिर्जापुर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मिर्जापुर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में शुक्रवार को विंध्याचल मंडल के आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त (प्रशासन) डॉ. विश्राम से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया और जनपद में नई तैनाती पर शुभकामनाएं दीं।

प्रतिनिधिमंडल ने जनपद की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रमुख मांग की गई कि सदर तहसील के धौरूपुर, भरूहना और राजपुर गांवों में भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा दो दशकों से की जा रही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को समाप्त किया जाए।

बताया गया कि इन गांवों में अधिकांश भूमि पर आवासीय निर्माण हो चुका है, जबकि शेष भूमि पर किसान फूल, फल और नर्सरी से आजीविका चला रहे हैं। ऐसे में इस परियोजना को रद्द कर जमीन की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटाई जाए।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के निकट 16 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा बने हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है। भाकियू ने इसमें से एक अस्थायी और डीपीआर में शामिल न होने वाले टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है।

इसके अतिरिक्त, अहरौरा, नारायणपुर और मिर्जापुर में बंद पड़े सहकारी शीतगृहों की मरम्मत कर उन्हें पुनः संचालित करने, औराई चीनी मिल को फिर से चालू करने, तथा सोनभद्र स्थित सोन लिफ्ट पंप कैनाल की सभी 12 पंपों को चालू कर मड़िहान और डोंगिया जलाशय को पानी उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई गई।

Advertisement

साथ ही, जरगो-हुसैनपुर लिंक नहर परियोजना, जिसके लिए पहले ही 141 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, उसके निर्माण कार्य को शुरू कराने हेतु धनराशि अवमुक्त करने की मांग की गई।

इससे जमालपुर और नारायणपुर क्षेत्र की लगभग 15,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, मंडल कार्यकारिणी सदस्य मुकुट धारी सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखनंदन दुबे, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, युवा अध्यक्ष अरुण सिंह, तहसील अध्यक्ष चुनार रामवृक्ष सिंह, रामसृंगार सिंह, युवा उपाध्यक्ष रतनलाल चौरसिया, प्रधान बरईपुर आलोक चौरसिया, रमेश चौरसिया, विजय कुमार सिंह, मंगल चौहान, बाबूलाल, अमरजीत सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa