राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री जन धन योजना के 10 साल पूरे, पुरुषों के मुकाबले खाताधारक महिलाओं की संख्या अधिक

कितने जनधन खाते खुले और कितने रुपये जमा हुए ? 10 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने बताया आंकड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना के 10 साल पूरे होने पर लाभार्थियों और योजना को सफल बनाने में योगदान करने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को कहा कि, “आज, हम एक महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित कर रहे हैं- जन धन योजना के 10 वर्ष। इस अवसर पर मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई। जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है।
पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे – प्रधानमंत्री जनधन योजना में पुरुषों की तुलना में सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं की थी। जन-धन अकाउंट में महिलाओं की हिस्सेदारी 80 फीसदी है। योजना में महिलाओं की भागीदारी 2011 में 26 फीसदी और 2021 में 78 फीसदी हो गई थी। इन आंकड़ों से ही पता चलता है कि महिलाओं के बीच जनधन योजना काफी पॉपुलर है।
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 14 अगस्त 2024 तक खोले गए खातों की कुल संख्या 53.13 करोड़ है। इसमें 55.6 प्रतिशत (29.56 करोड़) जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं और 66.6 प्रतिशत (35.37 करोड़) जन-धन खाते ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में हैं। इन सभी के एकाउंट्स में कुल मिलाकर 23 अरब, 12 खरब, 35 करोड़ रुपए जमा है।