वाराणसी
पुलिस लाइन यातायात सभागार में पुलिस आयुक्त द्वारा Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme का किया गया उद्घाटन

वाराणसी: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning ( SPEL) Programme का पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन यातायात सभागार में दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया तथा अपर पुलिस उपायुक्त जोन गोमती / महिला अपराध द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं को पुलिस थाने में 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखलायी (Experiential Learning) इस उद्देश्य से करायी जायेगी कि छात्र छात्राओं की संज्ञानात्मक (Cognitive) व लोक कौशल (People Skill) में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सके।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने उच्च शिक्षा के छात्र/छात्राओ के लिये Experiential Learning कार्यक्र को अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिये उन्हे दो क्रेडिट प्वाइन्ट (Crsdit Point) मिलेगें, जिसका उल्लेख मार्कशीट में होगा।
पुलिस आयुक्त द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि अब पुलिस का दरवाजा आप युवाओं के लिए खुला है तो कमिश्ररेट वाराणसी पुलिस आपके लिए दिल का दरवाजा भी खोल देगी और आपसे भी यही उम्मीद रहेगी।
Dr R.N.Meena NSS Coordinator BHU द्वारा भी छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि यह अच्छा अवसर है अपने अंदर की प्रतिभा को और निखारने तथा पुलिस की स्थिति परिस्थिति को समझने की जरूरत है।
उक्त कार्यक्रम के तहत कमिश्नरेट वाराणसी से अभी कुल 11 थानों को चयनित कर युवा पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया तथा चयनित थानों पर 01-01 उप निरीक्षक को थाना स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया, जहां पर 30 दिवस तक 05 से 06 छात्र छात्राओं को अनुभवात्मक सिखलायी (Experiential Learning) करायी जायेगी तथा उपरोक्त कार्यक्र के उपरान्त सभी छात्र/छात्राओ को प्रतिसार निरीक्षक कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट वाराणसी मे ले जाकर बैरक, परेड ग्राउन्ड, क्वार्टर गार्द आदि को दिखा कर उनके बारे मे जानकारी दी गयी।
इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से 29 छात्र छात्राओ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से 28 छात्र/छात्राओ तथा सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय से 6 छात्र/छात्राओ द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही उपरोक्त Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme में निम्न अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।