Connect with us

अपराध

पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आज थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहनसराय गंगापुर नहर के पास से अभियुक्त प्रदीप कुमार राजभर पुत्र अमरनाथ राजभऱ, निवासी दरेखू ,थाना रोहनिया, वाराणसी उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की KTM DUKE मोटरसाइकिल चेचिस न0 VBKJUC4DC012865 बरामद किया । रोहनिया पुलिस द्वारा उक्त मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया की यह मोटरसाइकिल मैने 07 अक्तूबर को मोहनसराय के पास से एक व्यक्ति के घर के बाहर से चुराया था तब से आज तक छुपाकर रखा था । आज इसे बेचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रशि0 अभिषेक कुमार तिवारी, कां0 रतनलाल गौड़, का0 विनोद यादव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa