Connect with us

वाराणसी

पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर शहर में चलाया गया ऑपरेशन त्रिनेत्र

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश के क्रम में शहर में ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से अच्छादित किया जा रहा है। जिसकी मदद से अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके और घटना का सही और सफल अनावरण किया जा सके। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में और कॉलोनी एवं भीड़भाड़ इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।जब इस संबंध में दशाश्वमेध थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि हम लोग पुलिस कमिश्नर के आदेश पर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों, भीड़ भाड़ इलाको में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किया जा रहा है और जिनके घरों,दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं उनसे विनम्र निवेदन करके सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने पुलिस चौकी एवं भारी सुरक्षा बल के साथ मीर घाट, विशालाक्षी मंदिर एवं दशाश्वमेध क्षेत्र के अंतर्गत अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं तथा आज विभिन्न स्थानों पर कैमरा भी लगवा रहे है। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे लग जाने सेअपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa