Connect with us

राज्य-राजधानी

धनुष ने नयनतारा के खिलाफ किया केस, हाई कोर्ट ने मांगा अभिनेत्री से जवाब

Published

on

क्या है पूरा मामला ?

चेन्नई। अभिनेता धनुष और अभिनेत्री नयनतारा के बीच डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट में नयनतारा और उनके फिल्ममेकर पति विग्नेश शिवन के खिलाफ सिविल केस दर्ज किया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने नयनतारा से जवाब तलब किया है।

क्या है पूरा मामला ?
धनुष की वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने आरोप लगाया है कि नयनतारा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के कुछ सीन बिना अनुमति इस्तेमाल किए हैं।

धनुष की कंपनी ने इस मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से जुड़ी लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ भी मुकदमा दायर करने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। लॉस गैटोस नेटफ्लिक्स के लिए भारत में कंटेंट निवेश करती है।

Advertisement

10 करोड़ का लीगल नोटिस
रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए ‘नानुम राउडी धान’ के सीन और गानों की अनुमति मांगी थी, लेकिन धनुष ने इनकार कर दिया। इसके बावजूद डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में फिल्म के 3 सेकंड के विजुअल्स दिखाई दिए। इस पर धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा और फुटेज हटाने की मांग की।

नयनतारा का पलटवार
नयनतारा ने सोशल मीडिया पर ओपन लेटर लिखकर धनुष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आप अपने पिता और भाई की वजह से सफल हुए हैं, लेकिन मेरा इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। मुझे नहीं पता था कि आप इतना नीचे गिर सकते हैं।”

इसके जवाब में धनुष के वकील ने बयान जारी कर नयनतारा को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि अगर फुटेज नहीं हटाए गए तो 10 करोड़ रुपये का हर्जाना वसूला जाएगा। मामले की अगली सुनवाई में नयनतारा को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa