वाराणसी
धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, जमकर हुई खरीदारी

वाराणसी। काशी के बाजारों में धनतेरस के मौके पर इस बार खूब रौनक रही। व्यापारियों के अनुसार वाराणसी में करीब 2 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। शहर से लेकर गांवों तक सभी बाजारों में देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। ऑटोमोबाइल, सराफा, बर्तन, फर्नीचर, रियल एस्टेट, कपड़ा और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी। व्यापारियों का कहना है कि ऑफलाइन खरीदारी ने धनतेरस के बाजार को काफी हद तक संजीवनी दी और इस बार पिछले साल के मुकाबले 20-30% अधिक व्यापार हुआ।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त बिक्री
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जबरदस्त बिक्री देखने को मिली। राजेश सिंह, एक ऑटोमोबाइल उद्यमी के अनुसार, 650 कारों और 10 हजार से अधिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी हुई। इसके अलावा, 300 से अधिक सीएनजी ऑटो और 200 से ज्यादा मालवाहक वाहनों की बिक्री भी दर्ज की गई। सीएनजी वाहनों की बढ़ी मांग इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख विशेषता रही।
सराफा बाजार की चमक, 22,500 हजार करोड़ के सोना-चांदी बिके
सोने और चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद सराफा बाजार में खासा उत्साह देखने को मिला। 100 से 125 किलो सोने की बिक्री हुई और करीब 600 से 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। लगन सीजन की शुरुआत के कारण ग्राहकों ने जमकर आभूषण खरीदे। चांदी के राजा-रानी के सिक्कों की भारी मांग रही, और कई प्रतिष्ठानों पर पांच, 10, और 20 ग्राम के सोने के सिक्के तक खत्म हो गए।
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि कीमतों में तेजी के बावजूद इस धनतेरस पर सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है। देशभर में लगभग 20 हजार करोड़ का सोना और लगभग 2500 करोड़ की चांदी खरीदी गई। लगभग 25 टन सोने की बिक्री हुई, जिसका मूल्य 20 हजार करोड़ रुपये है। इसी तरह देशभर में 250 टन चांदी बिकी, जिसकी कीमत लगभग 2,500 करोड़ रुपये है। पिछले साल करीब 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
रियल एस्टेट में भी उछाल
धनतेरस पर रियल एस्टेट में भी करीब 350 करोड़ का कारोबार हुआ। वाराणसी के बिल्डर हर्षित के अनुसार, लगभग 200 फ्लैट्स में गृह प्रवेश हुआ और सबसे ज्यादा टू और थ्री बीएचके फ्लैटों की बुकिंग रही। हर्षित ने बताया कि धनतेरस के दिन गृह प्रवेश को शुभ माना जाता है, जिससे लोगों ने पहले से एडवांस बुकिंग कर रखी थी।
बनारसी साड़ियों की भारी डिमांड
कपड़ा बाजार में भी धनतेरस पर 150 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई। बनारसी साड़ियों की विशेष मांग देखने को मिली और गौदोलिया, चौक जैसे क्षेत्रों में भारी भीड़ रही। व्यापारी बताते हैं कि इस बार साड़ी व्यापारियों को काफी मुनाफा हुआ।
अन्य प्रमुख आंकड़े –
ई-कॉमर्स: 550-600 करोड़
सराफा: 600 करोड़
रियल एस्टेट: 300 करोड़
ऑटोमोबाइल: 250 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स: 150-200 करोड़
मिठाई: 150 करोड़
बर्तन: 70 करोड़
रेडीमेड कपड़े: 100-150 करोड़
गिफ्ट आइटम: 40-50 करोड़
झालर, एलईडी स्ट्रिप्स: 25-30 करोड़
होम फर्निशिंग्स: 40-50 करोड़
ड्राई फ्रूट्स: 60-70 करोड़
आर्टिफिशियल ज्वेलरी: 4-5 करोड़
फर्नीचर: 50-60 करोड़
उपरोक्त आंकड़े बनारस के विभिन्न व्यापारियों के अनुसार तैयार किए गए हैं। धनतेरस के दिन देर रात तक लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए।