वाराणसी
दुर्घटना को दावत दे रही बिजली विभाग की लापरवाही

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
अब तक पांच लोगों की मौत, दो पशु भी आए करंट की चपेट में
वाराणसी। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जल-जमाव हो गया। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार और रविवार को भी बारिश का अंदेशा जताया है।
बारिश की वजह से शहर के कुछ प्रमुख क्षेत्र जिसमें चेतगंज, सेनपुर, पांडेयपुर, शिवपुर आदि स्थानों पर ट्रांसफार्मरों से बिजली के तार लटक रहे हैं और कई के बॉक्स भी खुले हुए हैं। ऐसे में बिजली विभाग को तत्काल इस समस्या का निस्तारण करना चाहिए, क्योंकि अभी वाराणसी में ही कुछ दिनों पहले करंट की चपेट में आने से अलग-अलग क्षेत्रों में कुल पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके अलावा दो पशुओं की भी करंट लगने से मौत हो गई थी।
बिजली विभाग के हाथों में हजारों जानें बसी हुई है। यदि बिजली विभाग समस्या को जानते हुए भी उसका समाधान नहीं करता है और तो आगे भी इस मानसूनी सीजन में करंट की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान से हाथ धो सकते हैं।