राज्य-राजधानी
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाका, एक व्यक्ति घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह करीब 11:48 बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भेजा, साथ ही अग्निशमन विभाग और दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस के एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी मौके पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, धमाका बंसी स्वीट्स के पास हुआ और इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। धमाका होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस चीज में हुआ और धमाके की प्रकृति क्या थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि धमाका पूर्व में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके जैसा था, लेकिन इस बार धमाके की तीव्रता कम थी। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।
यह धमाका 40 दिनों के भीतर दूसरी बार हुआ है। इससे पहले अक्टूबर में भी प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। उस धमाके की जांच की जिम्मेदारी बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई थी। उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन जांच अब भी जारी है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।