गाजीपुर
जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद पोषण ट्रैकर ऐप पर काम तेज करने के निर्देश

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक में विभागीय योजनाओं पर चर्चा
करंडा (गाजीपुर)। विकासखंड करंडा में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) समीर सिंह और प्रधान सहायक कमलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्य में सुधार और प्रगति के लिए विशेष निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद कार्रवाई
दिनांक 17 दिसंबर 2024 को आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में करंडा की पोषण ट्रैकर ऐप पर कम प्रगति दिखने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर ऐप पर समय से कार्य करने, नियमित रूप से केंद्र संचालन करने और अभिलेखों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया।
महिला एवं बाल विकास योजनाओं पर जोर
सीडीपीओ समीर सिंह ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना और मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया तेज की जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जो महिलाएं पहले से केंद्र की लाभार्थी हैं, उनकी प्रथम या द्वितीय पुत्री की सूची तैयार कर कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें। साथ ही, गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर मातृ वंदना योजना के फॉर्म भी ऑनलाइन भरवाए जाएं।
पोषण ट्रैकर ऐप पर नियमित अपडेट का निर्देश
सीडीपीओ ने पोषण ट्रैकर ऐप पर नियमित कार्य करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन और लंबाई, गर्भवती महिलाओं का वजन और लंबाई हर माह रिकॉर्ड की जानी चाहिए। लाभार्थियों के गृह भ्रमण और सामुदायिक गतिविधियों की भी ऐप पर एंट्री सुनिश्चित की जाए। साथ ही, 3 से 6 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति और हॉट कुक्ड मील (एचसीएम) की जानकारी भी दर्ज की जाए।
कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
सीडीपीओ समीर सिंह ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया।