खेल
जब टीम इंडिया के हेड कोच ने पकड़ लिया था वीरेंद्र सहवाग का कॉलर, उसके बाद…… ?
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट जर्नी का एक अनसुना किस्सा शेयर किया है। उन्होंने इस घटना का खुलासा एक बुक लॉन्चिंग के समय किया था। वीरेंद्र सहवाग ने BCCI के पूर्व जनरल मैनेजर अमृत माथुर की किताब ‘पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ की लॉचिंग के दौरान खुलासा किया था।
उन्होंने बताया, 2000 के इंग्लैंड दौरे में जॉन राइट (टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच) ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की थी। मेरे जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ा था।सहवाग ने आगे कहा, तब मैं राजीव शुक्ला (टीम मैनेजर ) के पास गया और उनसे कहा कि ये गोरा ऐसे कैसे कर सकता है ? उन्होंने यह बात दादा (सौरव गांगुली) से कहा और उन्हें बताया कि ऐसा हुआ है।
तब मैंने कहा कि जब तक जॉन राइट माफी नहीं मांगता, तब तक कोई समझौता नहीं होगा। फिर वो मेरे कमरे में आए और माफी भी मांगी। मैं बहुत गुस्से में था और मैंने राजीव शुक्ला से कहा था, एक गोरा मुझे कैसे मार सकता है ? बाद में अमृत माथुर और राजीव शुक्ला ने मेरे और राइट के बीच सुलह कराई।
बता दें कि, जॉन राइट के पांच साल के कार्यकाल के दौरान ने भारतीय टीम ने कई यादगार जीत हासिल की। जिसमें 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट और इंग्लैंड में जीती गई नेटवेस्ट ट्रॉफी शामिल है। भारतीय टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी। मगर जॉन राइट से जुड़े कई विवाद भी रहे हैं।