राज्य-राजधानी
जन्मदिन का केक बना मौत का निवाला, बच्ची की मौत से सदमे में परिवार
पंजाब के पटियाला से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मानवी नाम की एक 10 वर्षीय बच्ची के जन्मदिन पर ऑनलाइन केक मंगाया गया। केक खाने के कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई। केक खाकर परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए थे। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को कहा कि, लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर बेकरी के मालिक के खिलाफ ‘लापरवाही से मौत का कारण बनने और विषाक्त भोजन सप्लाई करने’ के आरोप में आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है
10 वर्षीय बच्ची की मौत से चंद घंटे पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना बर्थडे मनाते वक्त काफी खुश नजर आ रही है। वीडियो में बच्ची सही सलामत दिख रही है। पोती के निधन पर मानवी के दादा ने बताया कि, 24 मार्च को शाम करीब छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। 7 बजे केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया। इसके बाद रात करीब 11 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। उस वक्त घर पर पांच लोग थे। सबसे छोटी बेटी की जान बच गई क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी थी। यह केक ‘पटियाला कान्हा बेकरी’ शाप से ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाया था। केक खाने से मानवी की हालत बिगड़ गई, कुछ घंटों बाद शरीर ठंडा पड़ गया था। अस्पताल लेकर गए तो पता चला की बच्ची नहीं रही।
फिलहाल बच्ची के निधन की असल वजह जानने के लिए पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।