Connect with us

वाराणसी

छह मंजिला होगी कैंट स्टेशन की बिल्डिंग, एयर कॉनकोर्स भी बनेगा

Published

on

वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण और आधुनिकरण की योजना तैयार हो गई है, जिसे अगले 100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लागू किया जाएगा। मास्टरप्लान के तहत स्टेशन की इमारत को छह मंजिला बनाया जाएगा और एयर कॉनकोर्स का निर्माण होगा, जिसमें यात्रियों के लिए पॉड होटल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, कैफेटेरिया, गेमिंग जोन, वातानुकूलित यात्री हॉल और एग्जिक्यूटिव लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, मल्टीलेवल कार पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

सर्कुलेटिंग एरिया का होगा विस्तार

स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया लगभग 22,000 वर्ग मीटर में फैलेगा, जिसे मालगोदाम रोड तक विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए एईएन कॉलोनी के क्वार्टर और अधिकारी विश्राम गृह को हटाकर रास्ता चौड़ा किया जाएगा। लहरतारा फ्लाईओवर से स्टेशन का सीधा जुड़ाव होगा और सड़क किनारे केवल स्टेशन की बाउंड्री होगी, जबकि अन्य अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे।

112 जोड़ी ट्रेनें रोजाना करती हैं परिचालन

वर्तमान में कैंट स्टेशन से 112 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं, जिनसे करीब एक लाख यात्री यात्रा करते हैं। पार्सल सेवा की क्षमता भी अब दोगुनी से तिगुनी हो चुकी है। स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विस्तार आवश्यक हो गया है।

Advertisement

पार्सल सेवा का अलग होगा केंद्र

स्टेशन पर पार्सल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक अलग केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा। यहां हाई सिक्योरिटी के साथ अत्याधुनिक एक्स-रे मशीनें भी लगाई जाएंगी।

रोपवे स्टेशन का निर्माण

कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रोपवे स्टेशन भी बनाया जा रहा है, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया का आधा हिस्सा कम हो गया है। मास्टरप्लान में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि रोपवे के संचालन के बाद यात्री संख्या में वृद्धि होने से स्टेशन की क्षमता और सुविधाएं सुगम हों।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

Advertisement

नए प्लान के तहत स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मल्टीस्टोरी इमारत बनाई जाएगी, जिसमें प्रवेश और निकास के अलग-अलग द्वार होंगे। एयर कॉनकोर्स में बजट होटल, पॉड होटल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, थिएटर, एग्जिक्यूटिव लाउंज और गेमिंग जोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa