वाराणसी
घर से स्कूल पढ़ने गयी छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब, पिता ने थाने में दी गुमशुदगी की तहरीर

रिपोर्ट – अंजली मिश्रा
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहांव (खालेगांव) से दीपराज इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने गयी 16 वर्षीय छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। यह घटना गत 18 जुलाई को हुई। उसके पिता लालजी यादव ने चोलापुर थाने में जो लिखित तहरीर दी है उसमें कहा गया है कि, मेरी पुत्री 18 जुलाई को पूर्वाहन 10:30 बजे दीपराज इंटरमीडिएट कॉलेज, कटारी में पढ़ने जाने के लिए निकली थी। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। हम लोगों ने आसपास के रिश्तेदारों के यहां पता किया। लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
बच्ची के पिता ने आगे कहा कि, इस घटना को बीते 6 दिन हो गया। लेकिन पुलिस ना तो कोई जवाब दे रही है और ना ही बच्ची की तलाश कर रही है। ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
Continue Reading