Connect with us

अपराध

गाजीपुर : पुलिस अधिकारी बनकर तीन बहनों से हजारों की ठगी

Published

on

साइबर क्राइम से बचने के उपाय ?

गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक चौंकाने वाला मामला अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी बनकर तीन बहनों को डराने के बाद उनसे 10 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का यह मामला 13 नवंबर का है, जिसमें गांव की तीन बहनों को एक अनजान कॉल के जरिए फंसाया गया।

कैसे हुई ठगी?

ठग ने एक बहन के मोबाइल पर फोन कर खुद को गाजीपुर पुलिस का अधिकारी बताया। उसने कहा, “हमें सूचना मिली है कि आप लोग मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हैं। पुलिस टीम आपके घर जांच के लिए पहुंच रही है।” यह सुनकर तीनों बहनें डर गईं।

विश्वास दिलाने के लिए ठग ने फोन पर पुलिस वाहन का सायरन भी सुनाया। डर का फायदा उठाकर ठग ने कहा कि मामले को दबाने के लिए 20 हजार रुपये तुरंत एक नंबर पर भेजें। साथ ही यह भी कहा कि परिजनों को इस बारे में कुछ न बताएं।

Advertisement

डरी-सहमी बहनों ने चार बार में 10 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। थोड़ी देर बाद, जब उनकी मां को घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने मामले को अपने भाई को बताया। इसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुकी हैं।

पुलिस को अब तक नहीं दी गई सूचना

चौंकाने वाली बात यह है कि ठगी की जानकारी होने के बावजूद परिवार ने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन यह मामला काफी वायरल हो गया।

एसपी का बयान

एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से साइबर क्राइम का मामला है। पुलिस अधिकारी कभी भी इस तरह से फोन कर पैसे की मांग नहीं करते। अगर ऐसा कोई मामला हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर या नजदीकी थाने में दर्ज कराई जा सकती है।”

Advertisement

ठगी के मामले बढ़ रहे हैं

साइबर क्राइम के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई 2024 के बीच गाजीपुर जिले में ठगी के 47 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें कुल 24.97 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस का दावा है कि इनमें से 28 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है।

साइबर क्राइम से बचने के उपाय

अनजान कॉल या मैसेज पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

पुलिस अधिकारी या बैंक अधिकारी बनकर पैसे की मांग करने वाले कॉल फर्जी होते हैं।

Advertisement

किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

अपनी जानकारी और पासवर्ड किसी को न बताएं।

साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। सतर्क रहें और किसी भी अनजान कॉल से सावधान रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page