Connect with us

गाजीपुर

गहमर में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

Published

on

गाजीपुर (भदौरा)। खनन अधिकारी पारसनाथ ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भदौरा कोल्ड स्टोर के पास अवैध बालू ले जा रहे दो बोगा ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। इन ट्रैक्टरों को सेवराई चौकी पुलिस को सौंपते हुए उनके मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया गया। इस घटना से क्षेत्र में सक्रिय बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

रेवतीपुर और रामपुर में सक्रिय बालू माफिया
रेवतीपुर और रामपुर क्षेत्र में बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। ऊंचे दामों पर बालू बेचने से जहां सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

तटीय इलाकों पर खनन का खतरा
गंगा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन से तटवर्ती इलाकों के लोगों की जान-माल को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। खनन के कारण तटीय भू-क्षरण बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी हानि होने की आशंका है।


मुखबिर की सूचना पर खनन अधिकारी पारसनाथ ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। उन्होंने भदौरा कोल्ड स्टोर के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। ट्रैक्टरों को गहमर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द करते हुए दोषियों पर भारी जुर्माने की कार्रवाई की गई।


खनन अधिकारी पारसनाथ ने कहा, “अवैध खनन के खिलाफ विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है। आज पकड़े गए ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की गई है। प्रशासन अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

Advertisement

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa