Connect with us

वाराणसी

काशी प्रेरणा मार्ट के जरिए समूह की महिलाओं के उत्पादों को मिलेगा नया बाजार

Published

on

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान काशी विद्यापीठ, सेवापुरी, हरहुआ और चिरईगांव ब्लॉक की प्रगति की समीक्षा की गई, जहां कई बिंदुओं पर धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई गई।

विशेष रूप से फेडरेशन मैपिंग, आरएफ और सीआईएफ की प्रगति संतोषजनक न होने पर संबंधित ब्लॉक मिशन प्रबंधकों, सहायक विकास अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों को कड़ी फटकार लगी।मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि रिवाल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश निधि के लक्ष्य को हर हाल में 20 अप्रैल तक पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना और जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत चयनित परिवारों को समूहों से प्राथमिकता पर जोड़ने का निर्देश भी दिया गया।

काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों ब्लॉकों के आईएसबी का वेतन रोके जाने के आदेश दिए गए।बैठक में वन बीसी सखी और विद्युत सखी कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई, जिसमें निष्क्रिय सखियों को सक्रिय करने तथा विभिन्न विभागों से मिलने वाले लाभार्थी डेटा को उन्हें उपलब्ध कराने की बात कही गई ताकि उनकी आय और लेनदेन बढ़ सके।

चोलापुर, हरहुआ और काशी विद्यापीठ में विद्युत सखी योजना की समीक्षा के लिए उपायुक्त स्वतः रोजगार और जिला मिशन प्रबंधक को व्यक्तिगत निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।क्रेडिट लिंकज को लेकर स्पष्ट किया गया कि यह सीएम डैशबोर्ड का हिस्सा है और सभी ब्लॉक अपने बैंक सखी के माध्यम से समूहों को बैंक ऋण की सुविधा सुनिश्चित करें। जिन समूहों को पहले ऋण की किश्त मिल चुकी है, उन्हें दूसरी और तीसरी किश्त भी समय से दिलाई जाए।

जिले में वर्तमान में कुल 113 बैंक सखियां कार्यरत हैं।समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए निर्देश दिया गया कि जिले में गठित 32 संकुलों के माध्यम से महिलाओं का चयन कर उनके उत्कृष्ट उत्पादों को बाजार देने के लिए ‘काशी प्रेरणा मार्ट’ की स्थापना की जाएगी। यह पहल महिलाओं की आजीविका को नई दिशा देगी।टेक होम राशन प्लांट की समीक्षा में यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी प्लांट प्रतिदिन तीन टन का उत्पादन करें।

Advertisement

वहीं, टीआरआईएफ संस्था की धीमी कार्यशैली पर भी नाराजगी जताते हुए उनके उच्चाधिकारियों को लखनऊ मिशन मुख्यालय को सूचित करने के आदेश दिए गए।

इस बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन कुमार सिंह, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, प्रदीप केसरवानी, समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa