वाराणसी
ओवरलोड नावों का संचालन नाविको को पर पड़ा भारी ,संचालन पर कोविड के उल्लंघन के तहत नाविकों पर थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
वाराणसी। गंगा में ओवरलाड नावों के संचालन पर जल पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार नाविक नियमों व अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं। नावों पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकाल का भी उल्लंघन किया जा रहा है।
मंगलवार को जल पुलिस प्रभारी धर्मराज ने दशाश्वमेध थाने में तीन नौका संचालकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन और कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें नौका संचालक अजीत साहनी, सलीम व आकाश साहनी को आरोपित बनाया गया है
जल पुलिस की कार्रवाई से नाविकों में हड़कंप मचा है। मकरसंक्रांति के नहान पर भी नाविकों ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते हुए बिना लाइफ जैकेट के ओवरलोड यात्रियों को नाव पर बैठाया था। इन लापरवाही से पहले भी गंगा में हादसे हो चुके हैं और डूबने से लोगों की मौत भी हुई है।