Connect with us

अपराध

उद्योगपति को ब्लैकमेल कर रंगदारी टैक्स मांगना महिला को पड़ा महंगा 

Published

on

महिला ने अब तक पांच विवाह किया है

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली पूजा पांडेय नामक एक महिला को प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी शशिकांत पांडेय उर्फ पुन्नू से ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने उद्योगपति पर झूठे आरोप लगाकर पैसे की मांग की थी जिसे पुलिस जांच में फर्जी पाया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह मामला थाना सारनाथ क्षेत्र का है, जहां शशिकांत पांडेय ने कुछ महीने पहले पूजा पांडेय के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कराया था।  पुलिस ने युवती के खिलाफ साक्ष्य जुटाए और उसे उसके शिवपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में युवती के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो, फोटो, चैटिंग और कई संदिग्ध नंबर बरामद हुए। जांच में यह सामने आया कि महिला ने पहले भी कई पुरुषों के खिलाफ बलात्कार के झूठे आरोप लगाए थे और उनसे पैसे वसूले थे।

सूत्रों के अनुसार, पूजा पांडेय ने अब तक पांच विवाह किए हैं और उन सभी के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर मोटी रकम वसूली है। इस बार उसने फर्जी दस्तावेज और फोटो बनवाकर शशिकांत पांडेय को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया, तो महिला ने उसके खिलाफ शिवपुर थाना में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

लेकिन इस बार उसका यह खेल उल्टा पड़ गया और पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसकी सच्चाई सामने आ गई। महिला ने एक गिरोह बना रखा था, जिसके जरिए वह व्यवसायियों को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का कुकृत्य कर रही थी। पुलिस इस मामले में महिला के परिवार और मित्रों के भी शामिल होने की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa