Connect with us

मुम्बई

उत्तर भारतीय ट्रेन यात्रियों की समस्याओं को संसद में उठायेगी कांग्रेस

Published

on

मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने एवं आने वाले सभी ट्रेन यात्रियों की दुर्दशा के संदर्भ में महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल के महासचिव डॉ. सचिन सिंह ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एवं वर्षा गायकवाड सांसद, (अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस) को ज्ञापन दिया।इन नेताओ ने मांग किया है कि –

(1) मुंबई से रोजाना कई ट्रेन यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड, बंगाल की तरफ चलती हैं।हमेशा भारी भीड आने जाने वालों की रहती है। अतः ट्रेनों की संख्या बढाई जाए।

(2) गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हर ट्रेन में 12 स्लीपर कोच लगाये जाते थे। अब स्लीपर कोच कीसंख्या घटाकर 5-6 कर दिया गया है। इससे गरीब यात्रियों की परेशानी बढ गई है। उसे ठीक किया जाए।

(3) यात्री लोग स्लीपर कोच में लगभग 1500 रुपए दंड/पेनाल्टी प्रति व्यक्ति रेलवे वसूल कर यात्रा करने दे रहे थे।अब रेलवे ने वेटिंग लिस्ट एवम जनरल टिकट पर दंड भर कर यात्रा कर रहे लोगों को बीच रास्ते ट्रेन से उतार दिया जाता है। वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों का उचित प्रबंध किया जाए।

(4) जनरल कोच की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। इसलिए उतारे गये यात्री सपरिवार परेशान होते हैं।

Advertisement

(5) रेलवे ने जानबूझकर केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से स्लीपर कोच हटाकर उसे एसी स्लीपर में परिवर्तित कर दिया है। परिणाम स्वरूप लोग मालगाड़ी के डब्बों की तरह अमानवीय ढंग से यात्रा करने को विवश हैं।

(6) रेलवे टिकटों के दलाल संपुर्ण देश में सक्रिय हैं। पहले दूसरे नंबर पर रात भर जाग कर लाईन में खडे यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। वेटिंग लिस्ट टिकट लेकर आना पडता है। यही दलालों के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1000–2000 रुपये ज्यादा दो तो हर समय कंफर्म टिकट उपलब्ध है। यह सब दलालों, बुकिंग स्टाफ,आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत/संरक्षण में चल रहा है।

शिष्ट मंडल में उ.भा.सेल के महासचिव डॉ.आर. एम.पाल,सचिव शरीफ खान,जयवंत लोखंडे (अध्यक्ष मुंबई कांग्रेस स्वयं रोजगार सेल) भी उपस्थित रहे। इन नेताओ ने आश्वासन दिया है कि, संसद के आगामी सत्र में कांग्रेस इन मांगों को रखा जाएगा जिनमें -‌ उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढायें। हर ट्रेन में 12-15 थ्री टायर स्लीपर कोच लगाये जाए। हर ट्रेन मे जनरल कोच की संख्या दुगुनी की जाए। दलालों रेलवे स्टाफ नेक्सस समाप्त किया जाए जैसे मुद्दे को प्रमुखता से उठायेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page