Connect with us

अपराध

आभूषण के दुकान सहित विद्यालय का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखो के आभूषण पर चोरो ने किया हाथ साफ, जाँच में जुटी पुलिस

Published

on

वाराणसी| रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत दफलपुर चौमुहानी स्थित आभूषण की दुकान सहित विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया घटना की सूचना लगते ही विद्यालय प्रबंधक तथा दुकान संचालक में हड़कंप मच गया और भीड़ एकत्रित हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नित्य की भांति आदिनाथ ज्वेलर्स एंड बर्तन स्टोर के संचालक रवि कुमार जैन सोमवार शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर गोविंदपुर रोहनिया चले गए मंगलवार सुबह रवि कुमार जैन को पड़ोसी राम मनोहर पटेल द्वारा यह सूचना दी गई कि आपके दुकान की ताला टूटी हुई है जिसकी सूचना मिलते हैं रवि कुमार जैन तत्काल दुकान पर पहुंचे और घटना की सूचना रोहनिया पुलिस को दिए।घटना की सूचना मिलते ही भदवर चौकी प्रभारी अनुराग कुमार मिश्रा मैं पुलिस बल घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुटे।पीड़ित रवि कुमार जैन द्वारा बताया गया कि दुकान से 70000 नगद सहित डेढ़ किलो पुराना चांदी,25 ग्राम सोना,7 ग्राम लवंग चांदी का,16 जोड़ी पायल चांदी का,ढाई किलो गला हुआ चांदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है।वही दूसरी तरफ चोरो ने दीपांजलि शिक्षण संस्थान के कार्यालय का तोड़कर आलमारी से भी 5000 नकद पर हाथ साफ किया है।घटना के बाबत दोनो पीड़ित ब्यक्ति रोहनिया थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है।वही संबंध में चौकी प्रभारी भदवर अनुराग कुमार मिश्रा का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया चोरी होने की सूचना पर बगल में लगे सीसीटीवी कैमरा का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया लेकिन अत्यधिक कोहरा होने के कारण कुछ दिखाई नही दिया तहरीर मिली है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page