वाराणसी
अलका हत्याकांड : सपा प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गाँव में अलका बिन्द हत्याकांड के मामले में सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर रविवार को विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बिहारी लाल यादव व पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मेहंदीगंज गाँव मृतका के पिता चंद्रशेखर बिंद के आवास पर पहुँच शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष बिहारी लाल यादव ने कहा कि विधान परिषद में इस बात को हम लोग उठाएंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है। प्रधानमंत्री के क्षेत्र में प्रतिदिन महिलाओं के साथ दुर्घटना, लूटपाट, मारपीट तथा अपराधी प्रदेश में तमाम तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो पूरे देश का क्या हाल होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हर हफ्ते वाराणसी जनपद का दौरा करते हैं, कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था के मामले में फेल हो चुकी है।
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि इस गंभीर प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ परिजनों को न्याय मिलना चाहिये। पूर्व राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि छात्रा बहुत ही होनहार और देश का भविष्य थी। पढ़ने में मेधावी एमएससी छात्रा अलका बिन्द की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी तरह से फेल है। ‘पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां’ का नारा खोखला है। ‘सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास’ बहुत बड़ा धोखा है।
सरकार से पूर्व मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का सहयोग धनराशि दिया जाए और एक सरकारी नौकरी दी जाए तथा परिवार की सुरक्षा का दायित्व सरकार स्वयं ले।
मृतका के घर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, आशुतोष सिंह सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, रमेश बिंद (पूर्व सांसद), डॉ. राजपाल कश्यप, रीबू श्रीवास्तव, सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी, पूनम सोनकर विधायक चकिया, डॉ. वीरेंद्र बिंद, कन्हैयालाल राजभर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, हरीश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, पाखंडी राम बिंद, हरिशंकर बिंद, भगौती प्रसाद शर्मा, तेज नाथ पटेल, मनीष सिंह, विवेक यादव, सचिन प्रजापति अन्य लोग पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किए।