Connect with us

पूर्वांचल

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को AIMIM ने दिया टिकट, प्रयागराज की इस सीट से लड़ेगी चुनाव

Published

on

प्रयागराज: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपना उम्मीदवार बनाया है। शाइस्ता परवीन, प्रयागराज शहर की पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। पश्चिम सीट कभी अतीक अहमद का गढ़ मानी जाती थी। अब देखना होगा कि शाइस्ता परवीन इस सीट को बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी पार्टी द्वारा शाइस्ता परवीन को पश्चिम सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एआईएमआईएम के प्रयागराज मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने कंफर्म किया है कि वह इलाहाबाद पश्चिम से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। आपको बता दें, प्रयागराज जिले की पश्चिमी सीट से अतीक अहमद का पुराना नाता है। पांच बार के विधायक रहे अतीक इस सीट से निर्वाचित हुए थे। अतीक फूलपुर सीट से सांसद भी रहे

अतीक के अहमदाबाद जेल जाने के बाद शाइस्‍ता परवीन ने एआईएमआईएम ज्‍वाइन की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली अतीक खुद या उनके परिवार का कोई सदस्‍य इस सीट से चुनावी मैदान में उतर सकता है। आखिरकार अब उनकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन इस सीट से एआईएमआईएम की उम्‍मीदवार होने जा रही हैं। शाइस्ता परवीन के इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने से इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। शहर पश्चिमी सीट से अतीक 1989, 1991, 1993 में बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। वर्ष 1996 में अतीक समाजवादी पार्टी के टिकट से मैदान में उतरे और भाजपा के तीरथराम कोहली को 35,099 वोट से हराकर विधानसभा में पहुंचे। वर्ष 2002 में उन्‍होंने अपना दल का दामन थामा और एक बार फिर इसी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंच गए। उस चुनाव में अतीक ने सपा के गोपालदास यादव को 11,808 मतों से हराया था।

2004 में अतीक अहमद फूलपुर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने। इसी साल शहर पश्चिमी सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक के छोटे भाई अशरफ बसपा के राजू पाल से चुनाव हार गए। बाद में विधायक राजू पाल की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी गई। मामले में अतीक अहमद, अशरफ समेत कई आरोपित बनाए गए। इस सीट पर दोबारा हुए उपचुनाव में अशरफ को जीत मिली। हालांकि 2007 में हुए चुनाव में राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने अशरफ को हरा दिया था। फिलहाल ये सीट बीजेपी के कब्जे में है और यहां से सिद्धार्थ नाथ सिंह मौजूदा विधायक हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page