गाजीपुर
बाबा मखदूम शाह अलाउद्दीन का सालाना उर्स धूमधाम से संपन्न

गाजीपुर (जयदेश)। बहरियाबाद क्षेत्र के रुकनपुर दरगाह में अंजुमन मखदूमियां कमेटी के तत्वावधान में बाबा मखदूम शाह अलाउद्दीन का सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा की याद में चादर और गागर का जुलूस निकाला गया जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मजार पर समाप्त हुआ।
बाबा मखदूम शाह अलाउद्दीन, हजरत ख्वाजा सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सेननानी के वंशज माने जाते हैं। हजरत अशरफ जहांगीर का जन्म 1308 ईस्वी में सेमनान, ईरान में हुआ था। चिश्ती परंपरा को आगे बढ़ाने में इनके वंशजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाबा मखदूम शाह अलाउद्दीन करीब 700 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में आए और उनकी वफात यहीं हुई। उनकी मजार पर आज भी दूर-दराज से श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी करने आते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सैय्यद कैसर बाबा और सकील अहमद के नेतृत्व में चादर-गागर जुलूस से हुई। जुलूस में गांव के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। मान्यता है कि इस दरगाह पर मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं।
रात्रि में आयोजित खानकाही कव्वाली में क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कव्वाली की मधुर धुनों ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में इमाम अख्तर फैजुर रहमान, तनवीर आलम, दाऊद हसन, नौशाद अहमद और कैसर अहमद सहित अन्य गणमान्यजनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी श्रद्धालुओं ने अकीदत के साथ बाबा की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।